About us

‘प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Examination) की तैयारी करने वाले परिक्षार्थियों के मदद के लिए एक ऐसा ऑनलाइन पोर्टल बनाये जाये जहापर केवल जानकारी देने के बजाय उसके सम्बंधित तथ्यों, घटनाओं का पूरा  विश्लेषण किया जाये ‘ इस कल्पना से प्रेरित होकर हमने यह पोर्टल बनाया.

केवल प्रतियोगी परीक्षा  के विज्ञापन की जानकारी देने वाले बहुत सारे पोर्टल हमें दिखाई देते है पर हम इन सबमे कुछ खास हैं.

  • हम आपको केवल विज्ञापन की जानकारी नहीं देते, हम आपकी उस प्रतियोगी परीक्षा को पास करने में हर प्रकार की सहायता करते हैं.
  • स्टडी मटेरियल तो आपको कही पर भी मिल सकता है लेकिन हम आपको आपका निश्चित ध्येय प्राप्त करने के लिए अपने आर्टिकल्स से सही दिशा देते हैं.
  • केवल स्टडी मटेरियल हाथ में होने  से परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किये जा सकते ऐसा हम नहीं मानते, हम मानते है कि इसके साथ क्या और कैसा पढ़ा जाये यह पता होना ही किसी प्रतियोगी परीक्षा के सफलता का राज़ हैं.
  • हमारे आर्टिकल्स आपको सिर्फ जानकरी ही नहीं  देते , आपको पढाई के लिए  प्रेरित भी करते हैं. उन हर एक बात का विश्लेषण करते है जो आपको यहाँ छोड़कर शायद ही कहा पर पढ़ने को मिले.
  • हम आपके परीक्षा से सम्बंधित सभी उन तथ्यों एवं घटनाओं पर कड़ी नज़र रखते है जिनसे आप और आपकी परीक्षा प्रभावित होती हैं.

तो हमें ख़ुशी हैं की आपको हमारा यह प्रयास पसंद आ रहा हैं. इतने कम समय में अपने हमें इतना सारा जो प्यार दिया है उसके लिए हम आपके शुक्रगुजार हैं.

आपको यहाँ पर

  1. आनेवाली प्रतियोगी परीक्षा की जानकारी (adverstisement, notice, changes in eligibility,)
  2. उससे सम्बंधित चल रहे नए ट्रेंड्स (new types of questions, books to be reffered, effective method of study)
  3. उस परीक्षा को प्रभावित करनेवाले हर एक घटक का उत्कृष्ट विश्लेषण ( facts in the news that might affect your exam, analysis of current news, impact of new policy)

यह सब जानकारी देने में हमें ख़ुशी होती है. अगर इस बारे में आपको कोई सुझाव हैं तो हमें जरुर लिखियेगा. admin@sbfied.com

Don`t copy text!