Krushi Sevak Exam Merit List

Krushi Sevak Bharti Result, Merit list and Cut off Score, Answer Key

(Last Updated On: July 18, 2019)
13,187 Views

Krushi Sevak Bharti Result, Merit list and Cut off Score Answer Key


(Update) Krushi Sevak Exam Result 2018 (Updated on 05 April 2018)

Krushi Sevak Exam result 2018 महा परीक्षा के वेबसाइट पर जारी हो चूका हैं. यह रिजल्ट ०५ अप्रैल २०१८ को घोषित किया गया हैं. Krushi Sevak Exam result 2018 देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लीक कीजिये.

                                                                         Krushi Sevak Exam result 2018

Krushi Sevak Exam Merit List
Krushi Sevak Bharti Result

Krushi Sevak Exam 2018 Result कैसे देखे?

  • सबसे पहले ऊपर  दिए लिंक पर क्लीक कीजिये
  • जैसे ही link खुल जाता हैं आपको ‘Krushi Sevak Exam result 2018’ यह विंडो नजर आ जायेगा
  • इस विंडो में आपको अपना सीट नंबर और DOB प्रविष्ट करना हैं.
  • इन दोनों बातों को प्रविष्ट करने के बाद आपको Validate बटन पर क्लीक करना हैं.
  • जैसे ही हो जाता हैं आपको get result टैब पर क्लीक करना हैं, आपका स्कोर कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जायेगा.
Krushi Sevak Bharti result Cut Off Merit List
Demo result

 


 

Krushi Sevak Exam Answer key

(Update) Krushi Sevak Exam की Answer Key महा परीक्षा के साईट पर घोषित की जा चुकी हैं. आप इसे नीचे दिए लिंक पर क्लीक करके देख सकते हैं.

लिंक पर क्लीक करने से पहले नीचे दी गयी बातों का ध्यान रखिये.

  1. आपके पास आपका सीट नंबर होना चाहिए जो की  AGRI_KS_XXXXXXX इस फॉर्मेट में होगा.
  2. आपके पास रिकॉर्ड पर आपका जो DOB (जन्मतिथि) हैं वह होनी चाहिए.
  3. फॉर्म भरते समय अपने जो मोबाइल नंबर दिया हैं, वह आपके पास होना चाहिए.

Krushi Sevak Exam Answer Key कैसे डाउनलोड करे?

  • सबसे पहले इस लिंक पर क्लीक कीजिये  Krushi Sevak Answer Key and Result www.mahapariksha.gov.in
  • जैसे ही link खुल जाता हैं आपको ‘Agriculture Department Answer Key’ यह विंडो नजर आ जायेगा
  • इस विंडो में आपको अपना सीट नंबर और DOB प्रविष्ट करना हैं.
  • इन दोनों बातों को प्रविष्ट करने के बाद आपको Validate बटन पर क्लीक करना हैं.
  • इसके बाद एक नया विंडो खुलेगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर देना हैं, जो अपने फॉर्म भरते समय दिया था.
  • इस मोबाइल नंबर को इंटर करते ही आपको मोबाइल पर OTP प्राप्त होगा
  • इस OTP को टैब में इंटर करना हैं
  • इसके बाद आप Krushi Sevak Exam Answer key download  कर सकते हैं.

महाराष्ट्र राज्य के कृषी विभाग द्वारा ९०८ कृषी सेवक पदों (Krushi Sevak) के लिए १३ मार्च से लेकर १५ मार्च तक ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया था. यह परीक्षा पहली बार ऑनलाइन तरीके से ली गयी थी. परीक्षा अलग अलग दिनोंमे आयोजित की जाने की वजह से बहुत प्रश्नपत्र के कठिनाई का स्तर असमान होने की शिकायत उम्मीदवारों द्वारा की जा रही हैं. यह परीक्षा हो जाने के बाद उम्मीदवारों में अगर किसी बात पर चर्चा चल रही हैं तो वह यह हैं कि

  1. इस परीक्षा का रिजल्ट (Krushi Sevak Bharti Exam Result) कब डिक्लेअर किया जायेगा’?
  2. इस परीक्षा की मेरिट लिस्ट (Krushi Sevak Bharti Exam Merit list) कब और कैसे जारी की जाएगी?
  3. और आखरी सवाल कास्ट के अनुसार इस परीक्षा का cut off स्कोर (Krushi Sevak Bharti Exam Cut Off Score) क्या होगा?

Krushi Sevak Bharti परीक्षा होने के बाद परिणामों का इंतजार करना यह स्वाभाविक बात हैं. लेकिन इस ऑनलाइन परीक्षा पद्धति के अनुसार अंतिम परिणाम घोषित होने से पहले और कुछ स्टेप्स हैं जिसे पूरा किया जाता हैं. जैसे की प्रश्नपत्रो की Answer Key जारी करना. जारी किये Answer Key पर उम्मीदवारों द्वारा ऑब्जेक्शन पूछे जाते हैं और इन ऑब्जेक्शन की छानबीन करके अंतिम Answer Key जारी की जाती हैं. और अंत में अंतिम परिणाम घोषित किये जाते हैं.

परीक्षा का रिजल्ट ( Krushi Sevak Bharti Exam Result):

प्रारंभिक answer key आनेवाले सप्ताह या १५ दिनों में जारी की जाएगी. इसके बाद और ७ दिन का समय देकर उस पर ऑब्जेक्शन पूछे जायेंगे मतलब कमसे कम १ महिना परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने में लग जायेगा ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता हैं. इस बार यह परीक्षा ऑनलाइन तरीके से हुई हैं इसका मतलब परिणाम घोषित करने के लिए १ महिना काफी बड़ा समय हैं लेकिन जिस प्रकार MAHA TAIT EXAM 2017 परीक्षा का रिजल्ट करीबन २ महीने बाद घोषित किया गया था. इस बात को देखते हुए हम एक महीने के भीतर रिजल्ट घोषित होने की आशा कर सकते हैं.( Both exam Maha Tait and Krushi Sevak are conducted by same org.)

जैसे ही परिणाम घोषित हो जाते हैं वैसे आप आगे दी गयी लिंक पर क्लीक करके रिजल्ट देख सकते हैं:  Krushi Sewak Exam 2018 result.  



इस परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए आपके पास आपका सीट क्रमांक और डेट ऑफ़ बर्थ होना चाहिए. जैसे ही आप लिंक पर क्लीक करते हो आपके स्क्रीन पर एक विंडो खुलेगा जिसमे आपको यह डिटेल्स प्रविष्ट करनी हैं.

Krushi sevak exam cut off, Merit list and result of Krishi sevak bharti 2018
Demo Window for result of Krushi Sewak Exam 2018

परीक्षा की मेरिट लिस्ट और कट ऑफ (Krushi Sevak Bharti Exam Merit List and Cut Off Score):

दोस्तों केवल ९०८ जगह होने के वजह से इस परीक्षा का मेरिट काफी ऊपर जा सकता हैं, लेकिन दूसरी ओर परीक्षा का बदला स्वरुप और विभिन्न कठिनाई स्तर के प्रश्नपत्र इस मेरिट पर गहरा असर डालेंगे. आप इस मेरिट लिस्ट और कट ऑफ की जानकारी यहाँ पढ़ सकते हैं. ( यह लिंक हमारे विश्लेषण पुरे हो जाने के बाद एक्टिवेट हो जायेगा)

दोस्तों पहली बार हुए इस ऑनलाइन परीक्षा ( Krushi Sevak Bharti Pariksha) का आपका अनुभव कैसा रहा हमें जरुर कमेंट बॉक्स में जरुर बताये. और नीचे दिए हुए सब्सक्राइब फॉर्म में अपना ईमेल प्रविष्ट करके हमारे ईमेल अलर्ट को सब्सक्राइब करे ताकि हमारे कृषि सेवक exam संबंधी आर्टिकल आपको अपने मिल पाएं.

35 thoughts on “Krushi Sevak Bharti Result, Merit list and Cut off Score, Answer Key”

    1. @vitthal sir,
      Sarv Tait patr candidate sarv jaga sathi apply karu shakta but available jagenusar tya tya sanstheche merit lagel.
      Hya vyatirikt jr kendriy merit lagle tr gunanukrama nusar chances miltil

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Don`t copy text!