Categories: Police Bharti 2020

Police Bharti Question Paper 2018

(Last Updated On: August 1, 2020)
5,616 Views

Police Bharti Question Paper 2018

(Important points of this article : Police Bharati question paper analysis, Police bharti solapur question paper)

पुलिस भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट की आपकी तैयारी काफी अच्छी तरीके से चल रही होगी लेकिन केवल फिजिकल टेस्ट में 80-90 से अधिक मार्क्स हासिल करना आपको पुलिस नहीं बना देता हैं.

पुलिस बनने के लिए आपको फिजिकल टेस्ट के साथ लिखित परीक्षा में भी बेहतरीन प्रदर्शन करना होता हैं. इस संबंधी हमारे आर्टिकल में हमने यह विस्तृत बताया हैं की सिलेक्शन होनेवाले कैंडिडेट्स आखिर क्या तकनीक इस्तेमाल करते हैं.

अगर आपने हमारा यह आर्टिकल नहीं पढ़ा हैं तो आप इस लिंक पर क्लीक करके यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं- पुलिस भर्ती में परीक्षा आखिर सिलेक्शन किसका होता हैं.

दोस्तों आजके इस आर्टिकल में हम आपके लिए एक बेहतरीन तोफा लेकर आये हैं. इस आर्टिकल में हम आपको वो बात बताने वाले हैं जो आपको लिखित परीक्षा में अच्छे मार्क्स पाने के मदद करेगी.

इस आर्टिकल में हम आपके के लिए सोलापुर जिला पुलिस भर्ती के लिखित परीक्षा का विश्लेषण लेकर आये हैं.

देखते हैं की सोलापुर जिला पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में किन घटकों पर सवाल पूछे गए थे.

किसी आदर्श प्रश्नपत्र में सब घटकों को समान महत्व होना चाहिए लेकिन हर एक जिले के लिए उस जिले के SP प्रश्नपत्र बनाते हैं और इसिलए प्रश्नपत्र में काफी बदलाव नजर आते हैं.

लेकिन फिर भी आप इस प्रश्नपत्र के विश्लेषण को पढ़ लेते है तो आपको यह समज आएगा की आखिर में लिखित परीक्षा के लिए क्या पढाई करनी हैं.

 

Police Bharti Question Paper प्रश्नपत्र का विश्लेषण:

अब देखते हैं की विषय अनुसार किस प्रकार प्रश्न पूछे जा रहे हैं. आपके सुविधा के लिए हम विषय पर पूछे गए सवाल मराठी भाषा में बताना चाहते हैं.

मराठी:

 

वैसे देखा गया तो यह काफी दिलचस्प विषय हैं. मराठी आपकी मातृभाषा हैं इसलिए इस विषय का स्टडी करना कोई कठिन काम नहीं हैं. प्रश्नपत्र देखा जाये तो पता चलता हैं की इस विषय पर पूछे गए सवाल बहुत ही आसान हैं.

आपको संधि,विभक्ति और प्रयोग चैप्टर पर अधिक ध्यान देना हैं क्योंकि इन चैप्टर पर पूछे जाने वाले सवाल थोड़े बहुत संदिग्ध होते हैं.

और जादातर प्रश्न आपको वास्तविक लेवल पर भी सुलझाने हैं, इन सवालों के जवाब आपको किसी भी किताब में नहीं मिलेंगे. क्योंकि यह सवाल बिलकुल ही अलग ढंग से पूछा गया हैं.

उदाहरण के तौर पर एक सवाल यहाँ पर देख सकते हैं.


प्रश्न क्रमांक ५८. कोणतेही विशेषनाम  हे ………….. असते.

(A) अनेकवचनी    (B)  वचनहीन   (C) एकवचनी   (D)  सामान्यनाम


तो चलिए देखते हैं की आपको मराठी विषय में आपको किस टॉपिक पर ध्यान देना हैं.

  1. संधि
  2. शब्दाचा जाती: (विशेषण प्रकार, सर्वनाम प्रकार,क्रियापद प्रकार आणि त्यांची संख्या
  3. विभक्ति
  4. वचन लिंग ओळखणे
  5. वर्ण, स्वर व्यजंन ओळखणे
  6. समानार्थी विरुध्दार्थी शब्द
  7. शब्द आणि सामान्य रूप
  8. काळ, प्रयोग,वाक्य प्रकार ओळखणे
  9. समास विग्रह
  10. म्हण आणि वाक्य प्रचाराचा अर्थ

 

गणित:

 

बहुत सारे उम्मीदवारों को यह सब्जेक्ट काफी कठिन लगता हैं. लेकिन अगर आप आत्मविश्वास से पढाई करते हो तो इस विषय में प्रवीणता हासिल करना मुश्किल नहीं हैं.

दोस्तों बिलकुल ही यह विषय कठिन हो लेकिन पुलिस भर्ती परीक्षा में इसपर काफी आसान सवाल पूछे जाते हैं. अगर लेवल की बात की जाये तो सवाल 7 वी कक्षा से आगे के पाठ्यक्रम पर नहीं पूछे गए हैं.

उदाहरण के लिए आप यह एक उदाहरण देख सकते हैं.


23) 225-85+467-122+390-387=?

(A) 488    (B) 486   (C) 496  (D) 498


गणित विषय पर पूछे गए सवाल नीचे दिए टॉपिक पर पूछे गए थे.

  1. संख्यामालिका
  2. घन वर्ग आणि मूळ संख्या
  3. एकमान पद्धत
  4. अपुर्णाकांचा भागाकार
  5. मध्यमान, सरासरी
  6. काळ काम वेग , नफा तोटा
  7. परिणामे आणि मापन
  8. बेरीज वजाबाकी
  9. स्थानिक किंमत
  10. मसावी लसावी
  11. शेकडेवारी
  12. कालमापन

बुद्धिमत्ता चाचणी:

 

इस टॉपिक पर जादा सवाल क्यों पूछे नहीं गए यह बड़ी सोचने वाली बात हैं. केवल 5-6 मार्क्स के लिए बुधिमत्ता चाचणी पर सवाल पूछे गए हैं.

लेकिन आपके लिखित परीक्षा में आप बुद्धिमापन पर 10-15 सवालों की अपेक्षा कर सकते हो.

बुधिमत्ता चाचणी पर पूछे गए सवालों के टॉपिक:

  1. संख्यांचा सह संबंध
  2. इंग्लिश वर्ण मालिकेवर आधारित प्रश्न
  3. इंग्लिश वर्णाचा सह संबंध
  4. वयवारी वर आधारित प्रश्न

सामान्य ज्ञान:

 

पुरे प्रश्नपत्र में यह विषय बहुत ही विस्तृत नजर आता है. इस विषय का स्टडी करना एक या दो हफ्तों का काम नहीं हैं, इस विषय में अच्छे मार्क्स पाने के लिए बहुत दिनों से पढाई करनी होती हैं.

हर एक जिले के प्रश्नपत्र में इस विषय पर 30 से 40 तक के प्रश्न देखे हैं. यह विषय पर पूछे गए सवाल हमने इतिहास,भूगोल, विज्ञान, चालू घडामोडी इन भागों में बाटे हैं.

दोस्तों इस विषय की पूरी पढाई आप कम समय में नहीं कर सकते हैं इसीलिए हम आपको सुझाव देते हैं की आप इस विषय के महत्वपूर्ण टॉपिक पर जादा ध्यान दे, जो बाते पूछी जाती नहीं हैं उनमे अपना समय बर्बाद न करे.

इतिहास:

व्हाईस रॉय त्यांचा कार्यकाळ, इंग्रजांनी केलेल्या सुधारणा

भूगोल:

महाराष्ट्राचे प्रशासकीय विभाग, भौगोलिक विभाग,पर्जन्यमान, पर्जन्यछायेचा प्रदेश, जल विद्युत केंद्र, नदी, नद्यांचे खोरे, महाराष्ट्रातून जाणारे महामार्ग

विज्ञान:

परोपजीवी, मृतोपजीवी सजीव, इंधन आणि त्यांचे कॅलरी मूल्य, ध्वनी, उर्जा, सजीवांचे वर्गीकरण, विविध उपकरणे,पेशी, विषाणू द्वारे होणारे आजार

चालू घडामोडी आणि इतर:

नोबल पारितोषिक, थंड हवेचे ठिकाण, वाद्य आणि प्रसिद्ध व्यक्तिमत्व, प्रसिद्ध शोध,वेगवेगळया संस्था आणि त्यांचे मुख्यालय, अभयारण्य घाट,धरणे, कारखाने,विद्यापीठे, पुस्तके वर्तमान पत्रे

भारताच्या विविध यशस्वी मोहिमा, नुकतेच दिलेले पुरस्कार,पहिले भारतीय महिला/ पुरुष, पहिले कामगिरी करणारे राज्य

संरक्षण खाते: पोलीस अकॅडमी, प्रशिक्षण केंद्रे, पोलीस खात्याची रचना.

और उस जिले की महत्वपूर्ण जानकारी:

 

आपको जिस जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा के जाना हैं आपको उस जिले की सभी सामान्य जानकारी रखना आवश्यक हैं. उस जिले की विशेषता, उस जिले का इतिहास आपको पढ़कर जाना हैं.

यह सब बाते आपको एक छोटीसी किताब में मिल सकती हैं, किसी भी लोकल बुक स्टोर में संबंधित जिले की एक बुकलेट मिल जाती हैं. इसे पढ़कर आप अपने दो तिन मार्क्स आसानी से बढ़ा सकते हैं.

अब सवाल यह हैं की इस विश्लेषण का उपयोग आप अपने पढाई में कैसे करेगें?

दोस्तों प्रश्नपत्र विश्लेषण की पद्धति का उपयोग अक्सर MPSC UPSC SSC BANKING जैसे कठिन परीक्षा के लिए  किया जाता हैं लेकिन आज हमने यह विश्लेषण आपके पुलिस भर्ती के लिखित परीक्षा के लिए दिया हैं. अब तक आपने लिखित परीक्षा की पढाई करना शुरू  कर दिया होगा.

इसके साथ आप को इस विश्लेषण का इस्तेमाल करना हैं. पढाई करते समय आप रिविजन करते हो उस समय आपको ऊपर दिए पॉइंट्स पर खास ध्यान देना हैं. हमने यहाँ पर जो पॉइंट्स दिए उस पर आपको जादा फोकस करना हैं.

आपको आपके आनेवाली लिखित परीक्षा के की तरफ से ढेर सारी शुभ कामनाये. आपको इस परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करना हैं. अगर आप इस परीक्षा में 85-90 तक अंक हासिल कर सकता हो तो आपको इस साल भर्ती होनेसे कोई नहीं रोक सकता हैं.

आईये पुलिस की वर्दी आपका इन्तजार कर रही हैं. इतने दिनोसे आप कर रहे मेहनत को सफलता में बदलिए. बस कुछ ही दिन आपके जीवन में सफलता लानेवाले हैं. इन दिनों का सदुपयोग कीजिये. सिर्फ चाह रखने से कुछ नहीं मिलता, उस चाहत को सफलता में बदलने के लिए दुगनी ताकत से प्रयास कीजिये.

केवल आप ही आपने भाग्य को बदल सकते हो. जय हिन्द जय भारत.


(Update) दोस्तों आप अभी हुए कुछ जिलों के लिखित परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर डाउनलोड कर सकते हो. आपको प्रश्नपत्र डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लीक करना होगा.महाराष्ट्र पोलिस भर्ती लेखी परीक्षा प्रश्नपत्रिका 2018


दोस्तों आप पुलिस भर्ती परीक्षा के हर एक जिले का प्रश्नपत्र हमारे वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको इस आर्टिकल के नीचे दिए हुए सब्सक्राइबर फॉर्म में आपका ईमेल आयडी प्रविष्ट करना हैं. ऐसा करने से आपको हमारे पुलिस भर्ती संबंधी सभी आर्टिकल्स अपने मेल आयडी पर भी मिलना शुरू हो जायेंगे.

इसके साथ ही आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप में भी शामिल हो सकते हैं. आपको सिर्फ इस आइकॉन (Image) पर क्लीक करना हैं.

 

Share

Comments वाचा

Published by
Mr. Sagar B. Tupe Patil

Recent Posts

पोलीस भरती साठी WhatsApp ग्रुप.

पोलीस भरतीसाठी WhatsApp Group जॉईन करा पोलीस भरतीसाठी WhatsApp Group पोलीस भरतीसाठी इतर अभ्यास ग्रुप… Read More

1 year ago

Police Bharti New GR (नवीन शासन निर्णय)

नुकताच गृह विभागाने एक शासन आदेश प्रकाशित केला आहे त्यानुसार पोलीस भरती सेवा प्रवेश 2011… Read More

2 years ago

Police Bharti 2021 साठी लेखी परीक्षा आधी पाहिजे की मैदानी चाचणी ?

Police Bharti चे Ground आधी व्हायला हवे की Written Exam आधी व्हायला हवी? हा प्रश्न… Read More

3 years ago

[ Maha Pariksha Portal Exam ] लेखी परीक्षेचा अभ्यास योग्य पद्धतीने करत आहात का?

Maha Pariksha Portal Exam च्या परीक्षेत यश मिळवायचे असेल तर अभ्यासाचे नियोजन अशा प्रकारे करा.अभ्यास… Read More

4 years ago

आरोग्य विभागाच्या तांत्रिक घटकाच्या तयारी साठी कोणते पुस्तक वापरू?

आरोग्य विभागाच्या परीक्षेतील तांत्रिक घटकाची तयारी करून घेणारे एक परिपूर्ण पुस्तक तुम्हाला माहित आहे का?… Read More

4 years ago

वर्दी मिळवण्याचे सूत्र ( पोलीस भरती : FIGHTER )

खूप वर्षापासून पोलीस भरती परीक्षेची तयारी करणाऱ्या मात्र सतत अपयशी ठरणाऱ्या मित्रांशी चर्चा केली तर… Read More

4 years ago