TET 2017: तो आपको प्रमाणपत्र नहीं मिलेगा

(Last Updated On: March 8, 2018)
3,495 Views

महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद ने ११ जनवरी को MAHA TET परीक्षा प्रमाणपत्र वितरण के लिए एक सूचना website पर जारी की है.  हालही  जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है उनके लिए यह एक महत्वपूर्ण सूचना है. इस सुचनापत्र में परीक्षा का प्रमाण पत्र कहा और कैसे मिलेगा इसके बारे में बहुत ही कम जानकारी है इसीलिए हम इसके बारे में यह आर्टिकल लिख कर अपने दोस्तों की मदद करना चाहते है.
www.mahatet.in पर 11 वीं जनवरी 2018  को एक नयी  अपडेट प्रकाशित कि गई  हैं .इसके अनुसार MAHA TET परीक्षा प्रमाणपत्र का आनेवाले सप्ताह में वितरण किया  जानेवाला है.
इसलिए हम प्रमाणपत्र वितरण प्रक्रिया के बारे में हमारे दोस्तों के जो सामान्य सवाल है उनमेसे  कुछ सवालो के जवाब देने का प्रयास यहाँ पर कर रहे है.

  • मैं अपना टीईटी परीक्षा प्रमाणपत्र कहाँ प्राप्त कर सकता हु ?
    आपका टीईटी परीक्षा प्रमाणपत्र आपके संबंधित जिले के शिक्षण अधिकारी कार्यालय में जारी किया जाएगा.
  • इस प्रमाणपत्र को कब  प्राप्त किया जा सकता है?
    11 जून 2018 के सूचनापत्र  के अनुसार आपका परीक्षा  प्रमाण पत्र 18 जनवरी से  20 जनवरी 2018 तक  प्राप्त किया जा सकता है.
  • इस प्रमाणपत्र  वितरण की प्रक्रिया क्या होगी?
    परीक्षा परिषद कार्यालय द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार यह सूचित किया गया  है कि शिक्षण अधिकारी कार्यालय को निम्नलिखित निर्देशों के अनुसार प्रमाण पत्र का  वितरण करना चाहिए.

वितरण के पहले दिन पेपर १ उत्तीर्ण  उम्मीदवारों को बुलाकर प्रमाणपत्र देना चाहिए तथा दुसरे दिन पेपर २ उत्तीर्ण उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र वितरित करना चाहिए. जो उमीदवार पेपर १               तथा पेपर २ ये दोनों परीक्षा उत्तीर्ण है उनके प्रमाणपत्र का वितरण तीसरे दिन किया जा सकता है.

(ये सब  वो निर्देश है , जो 2015 में www.mahatet.in  पर प्रसारित किये गए थे , हम इन निर्देशोमे  बदलाव की उम्मीद नहीं करते फिर भी
सभी उम्मीदवारों को अपने  स्थानीय समाचार पत्र से इसके बारे में विस्तृत सूचना पढ़ने की सलाह देते है.)

  • प्रमाणपत्र प्राप्त करने हेतु मेरे साथ सत्यापन के लिए क्या दस्तावेज़  लेकर जाना चाहिए ?

निर्देशों के अनुसार, उम्मीदवार को निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ उपस्थित रहना चाहिए.

  1. परीक्षा प्रवेश पत्र या परीक्षा फीस के भुगतान की मूल कॉपी
  2. परीक्षा के उत्तर पत्र की कार्बन कॉपी
  3. आपके  DEd / BEd परीक्षा के सर्टिफिकेट/ मार्कमेमो
  4. आपका कास्ट प्रमाणपत्र
  5. और फोटो पहचान प्रमाण

अगर उपरोक्त कागजाद आपके पास नहीं होगे तो आपको आपको प्रमाणपत्र मिलने में कठिनाई हो सकती है.

  • यदि मेरा प्रमाण पत्र उपर्युक्त कार्यालय में उपलब्ध नहीं है, लेकिन में परीक्षा उत्तीर्ण हूँ तो मुझे क्या करना होगा  ?

इस प्रमाणपत्र की प्राप्ति में आनेवाली बाधा या समस्या के प्रति शिकायत करने का  प्रावधान किया गया  हैं .अगर आपको कोई भी शिकायत है तो उसे उसी  कार्यालय में दर्ज कर सकते है और इस शिकायत  का समाधान सम्बंधित कार्यालय द्वारा दिए गए निर्दोशोनुसार किया जाएगा.

इसलिए हम आपको इस प्रक्रिया के विस्तृत जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल के अलावा स्थानीय समाचार पत्र को पढ़ने का भी सुजाव भी देते है . हमने आपके जानकारी हेतु यह आर्टिकल लिखा है. कृपया टिप्पणी बॉक्स में अपने सुझाव और आपके सवाल लिखे . आपकी मदद करने में हमें ख़ुशी होगी.धन्यवाद.

 

अन्य updates के लिए हमें www.sbfied.com पर मिलते रहिये. हमारे इसी विषय में कार्टून्स देखने के लिए यहाँ क्लीक कीजिये .. click  me 

Share

Comments वाचा

  • CTET certificate instead Of TET will applicable for the Pavitra portal and teacher recruitment .

  • Sir /madam
    I want to know that I passed my CTET examination , please Tell me that I am eligible to registered and apply for the post of teacher recruitment.
    Please convey me as soon as.

  • Actually Tait exem marksheet not send to mail id and new process for job update not inform to any Govt GR

Published by
Mr. Sagar B. Tupe Patil

Recent Posts

पोलीस भरती साठी WhatsApp ग्रुप.

पोलीस भरतीसाठी WhatsApp Group जॉईन करा पोलीस भरतीसाठी WhatsApp Group पोलीस भरतीसाठी इतर अभ्यास ग्रुप… Read More

1 year ago

Police Bharti New GR (नवीन शासन निर्णय)

नुकताच गृह विभागाने एक शासन आदेश प्रकाशित केला आहे त्यानुसार पोलीस भरती सेवा प्रवेश 2011… Read More

2 years ago

Police Bharti 2021 साठी लेखी परीक्षा आधी पाहिजे की मैदानी चाचणी ?

Police Bharti चे Ground आधी व्हायला हवे की Written Exam आधी व्हायला हवी? हा प्रश्न… Read More

3 years ago

[ Maha Pariksha Portal Exam ] लेखी परीक्षेचा अभ्यास योग्य पद्धतीने करत आहात का?

Maha Pariksha Portal Exam च्या परीक्षेत यश मिळवायचे असेल तर अभ्यासाचे नियोजन अशा प्रकारे करा.अभ्यास… Read More

4 years ago

आरोग्य विभागाच्या तांत्रिक घटकाच्या तयारी साठी कोणते पुस्तक वापरू?

आरोग्य विभागाच्या परीक्षेतील तांत्रिक घटकाची तयारी करून घेणारे एक परिपूर्ण पुस्तक तुम्हाला माहित आहे का?… Read More

4 years ago

वर्दी मिळवण्याचे सूत्र ( पोलीस भरती : FIGHTER )

खूप वर्षापासून पोलीस भरती परीक्षेची तयारी करणाऱ्या मात्र सतत अपयशी ठरणाऱ्या मित्रांशी चर्चा केली तर… Read More

4 years ago