खुद ही बनो अपने खुदा
आपके घर में कोई कीमती कांच का सामान हैं और कोई आपसे उसके बारे में पूछता हैं तो हम बड़े अभिमान से कहते हैं – मैंने यह मुंबई से ख़रीदा हैं और अगर वही सामान हमारे हाथ गिरकर टूट जाता हैं तो हम कहते हैं कि वह सामान गलतीसे नीचे गिर गया और टूट गया. हम यह क्यों नहीं स्वीकार करते कि यह मैंने तोडा हैं!